Mandi: जयराम ने अपनी ही पा​र्टी के नेताओं पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:54 PM (IST)

मंडी (रजनीश): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को मंडी शहर के सेरी मंच पर आयोजित भाजपा युवा मोर्चा के धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा निशाना साधा। उन्होंने पार्टी की जीत में योगदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अगर नेता बड़ा है, तो योगदान भी उसका बड़ा होना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में मंडी जिले का योगदान शत-प्रतिशत था, जब जिले की 10 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें भाजपा ने जीती थीं और एक निर्दलीय विधायक ने भी भाजपा का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि आज भले ही हिमाचल प्रदेश में सरकार भाजपा की नहीं है, लेकिन मंडी जिले का योगदान फिर भी कम नहीं है। 2022 में भी 10 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें फिर जीत कर दी हैं।

उन्होंने कहा कि काश अगर यह योगदान हमें प्रदेश दूसरे क्षेत्रों से भी मिला होता, जहां बड़े-बड़े नेता भी हैं। जयराम ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सिर्फ अपनी जीत के लिए नहीं, पार्टी की जीत के लिए काम करना चाहिए होता है। जब हमारी मंडी के लिए जिम्मेदारी बड़ी दी है, तो योगदान भी बड़ा दिया है। उन्होंने मंडी के भाजपा कार्यकर्त्ताओं और युवा मोर्चा की तारीफ करते हुए कहा कि मंडी के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जमीन से जुड़ कर काम किया है और यह योगदान कम नहीं होना चाहिए। जयराम ने युवाओं को मिशन 2027 के लिए कमर कसने का आह्वान किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News