भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन सी.ई.ई. परीक्षा 17 से 26 तक
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 06:56 PM (IST)
मंडी (ब्यूरो): निदेशक भर्ती सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल ए.एस. नाथ ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय सेना में भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन सामान्य परीक्षा (सी.ई.ई.) 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइन इंडियन आर्मी (जे.आई.ए.) की वैबसाइट पर पंजीकरण करवाया था, उनके प्रवेश पत्र इसी वैबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार वैबसाइट पर लॉग इन करके अपना जे.आई.ए. रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर लें। उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र में ही परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा का समय अंकित किया गया है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने उपयुक्त दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय से पूर्व पहुंचना होगा।