Mandi: सुंदरनगर में हुड़दंगी ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन वाहनों के शीशे व होटलों के तोड़ डाले गेट
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 03:54 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। सुंदरनगर उपमंडल के ग्राम पंचायत कांगू के गांव देहवी में देर रात एक युवक ने फोरलेन सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। हुड़दंगी युवक ने आधे दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़े और दो होटलों के मेन गेट को भी नष्ट कर दिया, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ। यह घटना रात करीब एक बजे की है, जब युवक हाथ में दराट लेकर सड़क पर घूम रहा था और अचानक होटल तथा वाहनों के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए।
जानकारी के अनुसार, देहवी में स्थित होटल का मुख्य द्वार युवक ने हथौड़े से तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त एक अन्य होटल का गेट भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें युवक गाड़ियों और होटलों की तोड़फोड़ करता साफ दिखाई दे रहा है।
वहीं एक होटल मालिक ने इस बाबत डैहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्परता से कार्रवाई की और हुड़दंगी युवक बाबू राम उर्फ बबलू को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कुल मिलाकर आधा दर्जन चौपहिया और 3 दोपहिया वाहनों को नुक्सान पहुंचाया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है और स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इस मामले में शीघ्र और उचित कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने इस मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस जांच कर रही है।