आपदा राहत को लेकर गुमराह कर रहे भाजपा नेता : प्रतिभा

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 11:04 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल के सभी भाजपा सांसदों से आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री से मिलकर मदद मांगने के लिए पत्र लिखा, लेकिन किसी भी भाजपा सांसद ने उसका कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को हिमाचल के हालात से वाकिफ कराया, लेकिन हिमाचल को अभी तक कोई मदद प्रदान नहीं की गई है। केंद्र सरकार ने अभी तक प्रदेश को कोई भी विशेष आर्थिक मदद नहीं दी है, जिसका वे गुणगान कर रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 6.43 करोड़ रुपए की लागत से मंडी में बनने वाले विजीलैंस पुलिस थाना की आधारशिला भी रखी। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि आपदा के दौरान मंडी जिला में 44 लोगों की जान गई, लेकिन राज्य सरकार ने तुरंत प्रभावी कदम उठाकर राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चलाए गए। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में आपदा के दौरान राज्य सरकार ने 34 टन राशन हैलीकॉप्टर से भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News