पहले पैसों के लिए रोते रहे और अब विधायकों के लिए रोया जा रहा : अनुराग

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 09:09 PM (IST)

मंडी (रजनीश): हिमाचल में कांग्रेस में मची अंतर्कल्ह इतनी बढ़ गई है कि कांग्रेसी एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने पर उतर आए हैं और एफ.आई.आर. दर्ज करवा रहे हैं। यह बात सोमवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टीहरा में भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों को लोग भलीभांति समझ गए हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अटल टनल के आगे शिंकुला दर्रे के नीचे एक टनल का निर्माण किया जाएगा, ताकि लेह 12 महीने शेष भारत के साथ जुड़ा रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कभी भी बजट की कमी नहीं आई, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार बनी तो शुरूआत से ही बजट न होने का रोना रोया जाता रहा।

अनुराग ने कहा कि कांग्रेसी पहले पैसों के लिए रोते रहे और अब विधायकों के लिए रोया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश को करोड़ों की सौगातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमीरपुर आए थे और उस दौरान उन्होंने प्रदेश को 4 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात दी थी, जिसमें से 3 हजार करोड़ की सड़कें सिर्फ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए ही थीं और अब कीरतपुर से पुंघ तक फोरलेन का उद्घाटन हुआ है, जबकि शिमला-हमीरपुर-मटौर फोरलेन का शिलान्यास रखा गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नशामुक्त सुरक्षा युक्त बाइक रैली में भी शिरकत की। इस अवसर पर धर्मपुर से रहे भाजपा के प्रत्याशी रजत ठाकुर और महिला नेत्री वंदना गुलेरिया सहित अन्य भाजपा नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News