Mandi: ब्रिटिश पार्लियामैंट द्वारा झूठे सर्टिफाइड होने वाले देश के पहले CM बने सुक्खू : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 09:34 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ब्रिटिश पार्लियामैंट द्वारा झूठे सर्टिफाइड होने वाले देश के पहले सीएम बने हैं। इसके पहले वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी झूठे सर्टिफाइड हो चुके हैं। ये बातें मंगलवार को मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहीं। उन्होंने कहा कि सदन से लेकर सड़क तक झूठों की लड़ी लगाने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी निजी इंगलैंड यात्रा के दौरान आधिकारिक रूप में यह दावा किया था कि वे हाऊस ऑफ लॉर्ड्स को संबोधित करने वाले वे देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। जब इस बाबत हमने पड़ताल की तो उनके इस दावे को हाऊस ऑफ लॉर्ड्स के अधिकारी संवाद केंद्र द्वारा झूठा बताया गया।

उन्होंने साफ किया कि हिमाचल के किसी सीएम ने 24 सितम्बर को किसी भी हाऊस ऑफ लॉर्ड्स को संबोधित नहीं किया था। सबसे हैरानी की बात यह है कि 19 सितम्बर के बाद हाऊस ऑफ लॉर्ड्स की कोई कार्यवाही ही नहीं हुई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री और उनकी मंडली इस तरह के झूठे दावे करके क्या हासिल करना चाहती है वह समझ के परे है। इससे पहले जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जंजैहली में आमेट निर्भर भारत अभियान से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News