Kullu: हिमपात से छतड़ू में फंसे पर्यटकों को पुलिस ने किया रैस्क्यू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:00 PM (IST)
मनाली (सोनू): काजा से मनाली आ रहे पर्यटक गत रात हिमपात के कारण छतड़ू में फंस गए। पर्यटकों का वाहन बर्फ में फंसने के बाद उन्होंने इसकी सूचना डीडीएमए को दी। डीडीएमए ने पर्यटकों के फंसे होने की सूचना कोकसर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फोर बाई फोर वाहन में छतड़ू पहुंची और रैस्क्यू टीम ने तुरंत सभी फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित बचाया।
कोकसर से लगभग 20 किलोमीटर दूर फंसे पर्यटकों कोे सुरक्षित कोकसर पहुंचाते-पहुंचाते सुबह के साढ़े 5 बजे गए। एसपी लाहौल-स्पीति शिवानी मैहला ने बताया कि पुलिस के बचाव दल द्वारा समय पर विपरीत मौसम के बीच बर्फ में फंसे पर्यटकों का रैस्क्यू कर लिया है। उन्होंने पर्यटकों व लोगों से आग्रह किया है कि कुंजम सहित बारालाचा व शिंकुला दर्रे को आर-पार करते समय मौसम का विशेष ध्यान रखें।

