लाहौल की कोविड पॉजिटिव जीवित महिला को घोषित कर दिया मृत

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:01 PM (IST)

मनाली: लाहौल की कोविड पॉजिटिव कोरोना पीड़ित एक महिला मरीज को जीते जी मृत घोषित कर दिया है। महिला का इलाज कुल्लू के तेगूबेहड़ कोविड सैंटर में चल रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में इस महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब इस रिपोर्ट की सूचना मरीज के परिजनों को मिली तो उन्होंने लाहौल-स्पीति स्वास्थ्य विभाग से जवाबतलबी की। जांच के बाद पता चला कि महिला को मृत घोषित करने संबंधी अपडेट केलांग से हुआ है। दरअसल लाहौल के गोंदला क्षेत्र की एक कोरोना पॉजिटिव महिला को 19 नवम्बर को नेरचौक के लिए रैफर किया गया था लेकिन कुल्लू पहुंचने पर उसकी तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे कुल्लू के तेगूबेहड़ स्थित कोविड सैंटर में भर्ती करवा दिया।

 महिला के रिश्तेदार राजीव गुलेपा ने बताया कि उनकी बुआ तेगूबेहड़ कोविड सैंटर में उपचाराधीन है और उनका स्वास्थ्य सामान्य है। मैडीकल रिपोर्ट की तरफ  से उनकी बुआ को लेकर इस तरह की रिपोर्ट जारी करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बुआ के संदर्भ में इस तरह की झूठी खबर फैलने से सभी परेशान हो गए हैं। उधर, लाहौल-स्पीति के कार्यकारी सी.एम.ओ. डा. एम.एल. बंधू ने बताया कि महिला के संदर्भ में यह रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन ने ऑनलाइन पोर्टल से उतारी थी, जिसे पहले शिमला से फिर जिला से अपडेट किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News