Kullu: मनाली-लेह मार्ग कल से वाहनों के लिए बंद, जाने क्या है बजह
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:35 PM (IST)
मनाली (सोनू): हिमाचल प्रदेश को लेह-लद्दाख से जोड़ने वाली 430 किलोमीटर मनाली-लेह सड़क वीरवार से आधिकारिक तौर पर वाहनों के लिए बंद हो जाएगी। बीआरओ ने लाहौल-स्पीति प्रशासन को बारालाचा दर्रे में सड़क पर ब्लैक आईसिंग जैसी खतरनाक परिस्थितियों से अवगत करवाया था। इसके बाद डीसी लाहौल-स्पीति ने मनाली-लेह मार्ग को बंद करने की अधिसूचना जारी की थी। अब यह सड़क अगले वर्ष मई-जून में बर्फ हटने के बाद बहाल होगी। डीसी किरण भड़ाना ने कहा कि बीआरओ की सिफारिश के बाद सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि अधिसूचना का पालन करें।

