Kullu: मनाली-केलांग मार्ग फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए बहाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 04:53 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली-केलांग मार्ग फोर व्हील ड्राइव वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। बी.आर.ओ. ने शनिवार को बर्फ के फाहों के बीच केलांग को मनाली से जोड़ने का कार्य शुरू किया और 36 घंटों में मनाली-केलांग सड़क को बहाल कर दिया। तांदी-संसारी मार्ग पर जल्द ही फोर व्हील ड्राइव वाहन दौड़ेंगे। इस मार्ग पर कुछ एक जगह सड़क बहाली शेष है। प्रशासन ने लोगों को आपात स्थिति में आपदा प्रबंधन को सूचना देकर फोर व्हील ड्राइव वाहनों में ही सफर करने की सलाह दी है।

गत वीरवार से शनिवार तक मनाली-केलांग मार्ग पर हिमपात के कारण सड़क को बंद करना पड़ा था। अटल टनल के दोनों छोर में लगभग 3 फुट बर्फ के ढेर लगे हुए हैं। बीआरओ ने सड़क एकतरफा वाहनों के लिए ही बहाल की है, जबकि सड़क किनारे बर्फ के ऊंचे ढेर लग गए हैं। मौसम साफ होने से मनाली सहित लाहौल के लोगों को ठंड से राहत मिली है।

दूसरी ओर भारी हिमपात के बाद लाहौल घाटी सहित मनाली के धुंधी से सोलंगनाला के बीच हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। कमांडर कर्नल गौरव ने कहा कि मनाली-केलांग मार्ग को एकतरफा वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ट्रैफिक सुचारू करने के लिए सड़क किनारे से बर्फ हटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि तांदी-संसारी मार्ग से भी बर्फ हटाई जा रही है जिसे भी जल्द बहाल कर दिया जाएगा।

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि मनाली-केलांग तक सड़क बहाल है, जबकि तांदी-तिंदी सड़क की बहाली के लिए कार्य जारी है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि किसी होटल, होम स्टे या ढाबे में कोई टूरिस्ट रुका है और मनाली की तरफ जाना चाहता है तो वह फोर बाई फोर वाहन में जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News