मनाली: इन 3 मेधावी छात्रों ने JEE परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 04:02 PM (IST)

मनाली: मनाली के सत्र 2016-17 के 12वीं कक्षा के छात्रों में कुल 10 में से 3 विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा हीना खान ने जेईई मेन को पास कर जेईई एडवांस के लिए योग्यता प्राप्त की। इसी के साथ दो छात्रो ने इस परीक्षा में अपनी योग्यता प्राप्त की। जिसमें केसंग टशी ने राष्ट्रीय स्तर पर 262वां स्थान व लोवजंग रीचंन ने 562वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश भर का नाम रोशन किया। इन छात्रों की सफलता के लिए प्रधानाचार्य सुरजीत राणा ने उन्हें बधाई दी और उनकी सफलता का श्रेय उनके अध्यापकजनों व अभिभावकों को दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News