Kullu: देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें अधिकारी : जय चंद

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:13 PM (IST)

मनाली (सोनू): कुल्लू जिला कारदार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सियाल महादेव के कारदार जय चंद ठाकुर ने कहा कि सरकारी अधिकारी देवी-देवताओं का सम्मान करना सीखें। प्रैस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के अपमान के बाद भागवत गीता का अपमान करने की घटना चिन्ताजनक है। हालांकि एसडीएम मनाली ने भागवत गीता मामले में माफी मांग ली है, जिसकी वे सराहना करते हैं, लेकिन अधिकारी देवी-देवताओं का अपमान करने से बाज आएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बेलगाम प्रशासनिक अधिकारी लगातार मनमानी कर रहे हैं। कुल्लू में तहसीलदार ने देवी-देवताओं का अपमान किया।

कांग्रेस सरकार में एक ओर जहां देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है तो वहीं गौ तस्करी लगातार बढ़ रही है। जय चंद ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता का प्रसार करने पर रोक लगाना उचित नहीं है। दशहरे में जब प्रशासन आस्था का सम्मान नहीं करता, तो फिर देवताओं को बुलाने की क्या जरूरत है। प्रशासन ने व्यापार ही करना है तो देवताओं काे न बुलाकर दुकानें ही लगा ले। तहसीलदार मामले को लेकर सोमवार को कुल्लू में धरना-प्रदर्शन होगा। उन्होंने देव समाज के लोगों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। जय चंद ठाकुर ने अधिकारियों को चेताया कि वे देवी-देवताओं का अपमान करना बंद करें, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News