Kullu: DIG मुकेश कुमार ने विश्व मेजर मैराथन स्टार सीरीज में रचा इतिहास, देश का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:13 PM (IST)

मनाली (रमेश): वर्ष 2024 में लाहौल-स्पीति स्नो मैराथन में सफलता के झंडे गाड़ चुके सशस्त्र सीमा बल सीटीसी सपड़ी के डीआईजी मुकेश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करते हुए विश्व मेजर मैराथन स्टार सीरीज में पांच सितारा सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने ऐसा करने वाले देश के पहले पुलिस अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। डीआईजी मुकेश कुमार ने यह उपलब्धि टाटा कंसल्टैंसी सर्विसिज द्वारा प्रायोजित 2 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मैराथन स्पर्धाएं एम्स्टर्डम वर्ल्ड मेजर मैराथन 19 अक्तूबर और न्यूयॉर्क वर्ल्ड मेजर मैराथन 2 नवम्बर को हासिल की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश द्वारा सम्मानित किया गया।

डीआईजी मुकेश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष लाहौल-स्पीति में बर्फीले ट्रैक पर दौड़ना प्रेरणादायक रहा। उस अनुभव के आधार पर उन्होंने महसूस किया कि जब माइनस तापमान में मैराथन दौड़ी जा सकती है, तो कहीं भी दौड़ी जा सकती है। आयरन मैन और टफ मैन का खिताब प्राप्त कर चुके मुकेश कुमार देश के सर्वश्रेष्ठ एडवैंचर और धैर्यवान एथलीटों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी को फिट रहना चाहिए और आलस का त्याग करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News