भूस्खलन से मनाली-चंडीगढ़ एनएच बंद, यातायात पूरी तरह ठप

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 11:42 AM (IST)

मंडी (रजनीश): चंडीगढ़-मनाली एन.एच. पंडोह के समीप 4 मील के पास पहाड़ सरकने से एन.एच. पूररी तरह बंद हो गया है, हालांकि काम जारी है लेकिन बीच-बीच में भूस्खलन हो रहा हैं, जिस कारण शाम 4 बजे तक ही एनएच खुलने की उम्मीद है। एएसपी मंडी सागर ने बताया कि मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां वाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैलचौक भेजी जा रही है। जबकि भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी जाती है। सड़क की नवीनतम स्थिति व खुलने का संभावित समय प्रत्येक घंटे मंडी पुलिस की वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News