आखिरकार पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ, 14 दिन में मिली सफलता

Friday, Nov 19, 2021 - 10:30 AM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला के जंगलों में दिवाली के बाद से तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को आखिरकार 14 दिन बाद गुरुवार रात एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली है। शहर के कनलोग इलाके में जंगल में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे फील्ड स्टाफ ने सूचना दी थी कि एक पिंजरे में कोई जानवर बंद हो गया है। बाद में जब टॉर्च से इसे चेक किया गया तो पता चला कि यह तेंदुआ है। इसके बाद आला अफसरों को सूचना दी गई। रात करीब नौ बजे वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे।

ट्रैंक्यूलाइजर गन लिए एक टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुए को बेहोश किया गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह तेंदुआ बड़ा है और पिंजरे में लगाए गए मांस के लिए यहां आया था। हालांकि, यह वही तेंदुआ है जिसने कनलोग और डाउनडेल से दो बच्चों को उठाया था, इसकी अभी पहचान नहीं हुई है। वन विभाग के अनुसार इस तेंदुए को पकड़कर अभी रेस्क्यू सेंटर टूटीकंडी ले जाया गया है। वहां आगामी कार्रवाई होगी। रेस्क्यू सेंटर में इस तेंदुए की पहचान की जाएगी। डाउनडेल से जिस बच्चे को उठाया था, उसके मिले अवशेषों में जानवर के बाल भी मिले थे। अब विभाग उन बालों के साथ इसका मिलान कर सकता है। साथ ही ट्रैप कैमरों में कैद हुए तेंदुओं की तस्वीरों से भी मिलान होगा। वन विभाग का कहना है कि अभी जंगल में तेंदुए पकड़ने का ऑपरेशन जारी रहेगा।
 

Content Writer

prashant sharma

Related News

Kangra: राज्य कर एवं आबकारी विभाग को मिली सफलता, 309 पेटी देशी शराब से भरा ट्रक पकड़ा

Una: हरोली में नशे का सौदागर चिट्टे सहित काबू, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

Hamirpur: मनवी की दीक्षा सेना में बनी लैफ्टिनैंट, पहले प्रयास में मिली सफलता

Kullu: आधी रात को निगान पेट्रोल पंप पर पहुंचा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल

Shimla: कोटखाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली के चिट्टा तस्कर सहित 2 स्थानीय ड्रग पैडलर गिरफ्तार

कुल्लू, मनाली व बंजार में 14 काे लगेगी लोक अदालत

Hamirpur: टौणीदेवी के इन गांवों में 13 और 14 को बाधित रहेगी बिजली

Kullu: भुंतर-शाढ़ाबाई के इलाकों में 14 को बंद रहेगी बिजली

Hamirpur: 14 तक बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता

Shimla: बारिश नहीं हुई तो अगले सप्ताह से शहर में खत्म होगी पानी की राशनिंग, सप्ताह में मिलेगा 6 दिन पानी