कार बेचने के बहाने युवक से फेसबुक पर की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 03:23 PM (IST)

शिमला : ऑनलाइन ठगी के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला शिमला में भी सामने आया है। मामले में एक शातिमर ने फौजी बनकर कार बेचने का बहाना करते हुए युवक से लाखों रूपए की ठगी की है। फेसबुक पर शातिर ने फौजी बनकर शिमला के एक युवक के साथ 3.27 लाख की ठगी की। युवक ने फेसबुक पर कार बेचने के लिए विज्ञापन देखा था, और जाल में फंस गया। कार खरीदने के लिए बताए गए बैंक खातों में 3.27 लाख जमा करवा दिए। इसके बाद युवक को ना कार मिली ना पैसे। पीड़ित अंकुश एंबुलेंस ड्राइवर है। उसने इस संबंध में पुलिस थाना छोटा शिमला में शिकायत दर्ज कराई है। अंकुश कुमार ने बताया है कि कुछ दिन पहले उसने फेसबुक पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा था। फेसबुक पर प्रवीन कुमार नाम के एक शख्स ने अपना एकाउंट बनाया था और इसके माध्यम से एक कार बेचने के पेशकश की गई थी। वह भी उसके झांसे में आ गया। 

फेसबुक पर गाड़ी बेचने वाले ने अपना मोबाइल नंबर दिया था और बातचीत में शातिर ने कहा था कि वह हिमाचल से अब जम्मू जा रहा है। कार की कीमत पहले 55 हजार बताई, बाद में शातिर कार महंगी है, कहकर और पैसे मांगता रहा। कार के दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए और पैसे मांगे गए. इस तरह कुल 3 लाख 27 हजार रुपए जमा करवाए गए। बाद में फोन बंद आने से अब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस में शिकायत की। कुछ दिन पहले ठियोग में भी एक व्यक्ति के साथ फौजी बनकर कार बेचने के नाम पर ठगी हुई थी। साइट पर कार बेचने का विज्ञापन देखा था और 1.20 लाख जमा करवाने के बाद कार बेचने वाले व्यक्ति का मोबाइल फोन बंद हो गया। ताजा मामले में पीड़ित की शिकायत पर छोटा शिमला थाना में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News