विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 12 ASP व 26 DSP का तबादला

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 07:42 PM (IST)

18 डीएसपी बने एएसपी तो 4 इंस्पैक्टर बने डीएसपी 
शिमला (कुलदीप):
विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े स्तर फेरबदल किए गए हैं। इसके तहत 12 एएसपी व 26 डीएसपी तब्दील किए गए हैं। साथ ही 18 डीएसपी पदोन्नत कर एएसपी व 4 इंस्पैंक्टर को भी पदोन्नत करके डीएसपी बनाया गया है। तबदील किए गए 12 एएसपी अधिकारियों में सुशील कुमार को एएसपी शिमला से स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला, विजय कुमार को चतुर्थ आरआरबी जंगलवैरी से छठी आईआरबी कोलर, कुलभूषण वर्मा को तृतीय आईआरबी पंडोह से छठी आईआरबी कोलर, भूपिंद्र सिंह को ट्रैफिक पुलिस एंड रेलवे शिमला से साइबर क्राइम शिमला, परवीर कुमार ठाकुर को तृतीय आईआरबी पंडोह से प्रथम हिमाचल प्रदेश आर्म्ड पुलिस जुन्गा शिमला, सागर चंद्र को कुल्लू से मंडी, आशीष शर्मा को मंडी से कुल्लू, बबीता राणा को सिरमौर से 5वीं आईआरबी बस्सी, नरबीर सिंह को साइबर क्राइम शिमला से ट्रैफिक टूरिज्म एंड रेलवे शिमला, सुरिंद्र कुमार को नूरपुर से तृतीय आईआरबी पंडोह, मदन कांत को 5वीं आईआरबी बस्सी से पुलिस जिला नूरपुर व बिना पद चल रहे सोमदत्त को पुलिस जिला सिरमौर में तैनाती दी गई है। 

ये डीएसपी बदले
तबदील किए गए 26 डीएसपी अधिकारियों में मनोज जोशी को छठी आईआरबी कोलर से प्रथम आईआरबी बनगढ़, रत्न सिंह को पांचवीं आईआरबी बस्सी से कम्युनिकेशन एंड टैक्नीकल सर्विसिज शिमला, मनोहर लाल को तृतीय आईआरबी पंडोह से चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी, हेमंत कुमार को केलांग से डलहौजी, लाल मन को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो हमीरपुर से बैजनाथ, जितेंद्र कुमार को चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी से प्रथम आईआरबी बनगढ़, कमल किशोर-1 को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो साऊथ जोन शिमला से कम्युनिकेशन एंड टैक्नीकल सर्विसिज शिमला, जसबीर सिंह को प्रथम आईआरबी बनगढ़ से द्वितीय आईआरबी सकोह, कमल किशोर-2 को पुलिस मुख्यालय शिमला से स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरा शिमला, संजय शर्मा को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स धर्मशाला से हिमाचल प्रदेश इंस्टीच्यूट ऑफ पुलिस स्टडीज डरोह, प्रियांक गुप्ता को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू से एसडीपीओ बद्दी, शक्ति सिंह को संगड़ाह से सीआईडी क्राइम शिमला, रमाकांत ठाकुर को द्वितीय आईआरबी सकोह से एसडीपीओ पांवटा साहिब, राम कर्ण को द्वितीय आईआरबी सकोह से प्रथम आईआरबी बनगढ़, अजय कुमार को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो से चम्बा, सिद्धार्थ शर्मा को प्रथम हिमाचल प्रदेश आर्म्ड पुलिस जुन्गा से ठियोग, संजीव कुमार-3 को तृतीय आईआरबी पंडोह से द्वितीय आईआरबी सकोह, संजीव कुमार-5 को तृतीय आईआरबी पंडोह से छठी आईआरबी कोलर, मुकेश कुमार को सीआईडी क्राइम शिमला से संगड़ाह, संजय कुमार को स्टेट विजिलैंस एंटी क्रप्शन ब्यूरो बिलासपुर से स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो लाहौल-स्पीति, अनिल ठाकुर-8 को छठी आईआरबी कोलर से तृतीय आईआरबी पंडोह, अमित अंगीरस को छठी आईआरबी कोलर से केलांग, मंगत राम को शिमला से सोलन, लखवीर सिंह को छठी आईआरबी कोलर से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह, वी. सिंह को 5वीं आईआरबी बस्सी से छठी आईआरबी कोलर व नितिन चौहान को द्वितीय आईआरबी सकोह से दलाईलामा के सुरक्षा कर्मी मैक्लोडगंज में तैनाती दी है। 

ये डीएसपी बने एएसपी
इसके अलावा पदोन्नत होकर डीएसपी से एएसपी बने 18 पुलिस अधिकारियों को तैनाती दी गई है। इसमें अभिमन्यु वर्मा को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो चंबा, संजीव कुमार-1 को द्वितीय आईआरबी सकोह, श्वेता को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो सोलन, रमेश कुमार को शिमला, हितेश लखनपाल को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा, धर्मचंद को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो ऊना, रेणु कुमारी को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो हमीरपुर, तरनजीत सिंह को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला, नवदीप सिंह को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कांगड़ा, ब्रह्म दास को चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी, योगेश रोलटा को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो बिलासपुर, संजीव कुमार-2 को तृतीय आईआरबी पंडोह, दिनेश कुमार शर्मा को एंटी नारकोटिक्स फोर्स शिमला, बीएस ब्रागटा को स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो शिमला, मुनीष डढवाल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी, बीर बहादुर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू, प्रमोद चौहान को स्टेट क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो शिमला व संतोष कुमार शर्मा को पुलिस क्रिमिनल इन्वैस्टीगेशन डिपार्टमैंट शिमला के पद पर तैनाती दी है। 

ये बने इंस्पैक्टर से डीएसपी
वहीं 4 इंस्पैक्टर पदोन्नत होकर डीएसपी बनने के बाद तैनाती दी गई है। इसमें भूपिंद्र सिंह को चतुर्थ आईआरबी जंगलबैरी, नरेश कुमार को शिमला, राजेश कुमार को कुल्लू तथा विजय कुमार को पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनाती दी है।  

एचएएस रि-डैजिग्रेट
राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को रि-डैजिग्रेट किया है। अब उनका पदनाम एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरेक्टर डीआरडीए हमीरपुर होगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News