पांचवे शनिवार को महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुबह 4 बजे खुले कपाट

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 02:48 PM (IST)

बैजनाथ: उज्जैन के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े महाकाल मंदिर में पांचवे शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लग गया। बता दें कि मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए। जिसके बाद श्रद्वालु मंदिर के अंदर बने तालाब में नहाकर सीधे मंदिर पहुंचे और शनि शिला पर तेल, काले तिल और काला कपड़ा चढ़ाकर शनि की पूजा की। कहा जाता है कि काले महीने में शनि शिला पर तेल, तिल, माश और काला कपड़ा चढ़ाने से शनिदोष से मुक्ति मिलती हैं। यह देश का दूसरा सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मंदिर है।

दरअसल इस मंदिर आसपास सात कुंड हैं। इसकी यह भी एक मान्यता है कि यहां सप्तऋषियों ने तपस्या की थी। चार कुंड मंदिर के अंदर और तीन बाहर हैं। मंदिर की एक और विशेषता यह है कि यहां शिवलिंग पर जब दूध चढ़ाया जाता है तो वह बाहर नहीं आता है। बताया जा रहा है कि भगवान शिव इस दूध को खुद पीते है। जिसके बाद शिव कुंड के पानी से शिवलिंग का अभिषेक होता है, जबकि ब्रह्म कुंड का पानी पीने के काम आता है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि सत्ती कुंड के पानी का सत्ती कुंड के पानी का कहीं भी उपयोग नहीं होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News