थूरल में रात दो बजे न्यूगल में जल स्तर बढऩे से अवैध खनन में जुटा माफिया फंसा

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 03:48 PM (IST)

परौर, (पांजला) : धीरा उपमंडल के तहत आते थूरल में रात 2 बजे न्यूगल में जल स्तर बढऩे से अवैध खनन में जुटे माफिया के सात लोग बीच टापू में फंस गए। घटना का सुबह पता चलते पर प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ और आर्मी को बुलाया गया। शाम तीन बजे तक बारिश के बावजूद बचाव कार्य जारी था। लेकिन टैक्नीकल समस्या के कारण माफिया के लोगों को निकालने में परेशानी आ रही थी।

उधर, गांववासी पूरे मामले के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि यहां स्थानीय प्रशासन की शाह पर अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि जिस स्थान पर खनन हो रहा था वहां की दूरी थूरल पुलिस चौकी से मात्र एक किलोमीटर है। लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस व माइनिंग विभाग को जानकारी देने के बावजूद खनन माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। बता दें कि डीसी कांगड़ा ने भी बरसात के दिनों में नदी व नालों के किनारों पर जाने पर पाबंदी लगाई है। इसके बावजूद लोग नियमों की अवहेलना कर न्यूगल से खनन कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News