21 माह के बाद शुरू हुआ मां ज्वालामुखी का लंगर, एसडीएम ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 04:09 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में पिछले 21 माह से बंद पड़े माता के लंगर आज नए साल के आगाज के साथ ही शुभारंभ किया गया। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर द्वारा आज माता अन्नपूर्णा की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना हवन पूजा करने के साथ लंगर का विधिवत पारंपरिक तरीके से प्रारंभ किया। इस मौके पर मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ, एसीएफ संदीप कुमार, पुजारी वर्ग के लोग भी उपस्थित थे। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर कोरोना संकट काल के चलते मंदिरों और लंगर को बंद किया गया था, जिन्हें धीरे-धीरे खोला गया है। पहले मंदिर खोले गए और अब लंगर भी खोल दिए गए हैं। अब श्रद्धालुओं को दो समय यहां पर भोजन उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार द्वारा जो नियम जारी किए गए हैं उनका कड़ाई से पालन किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोताही ना हो सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News