रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को कांग्रेस हुई लाल, सड़कों पर जमकर किया हंगामा (Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 04:33 PM (IST)

नाहन(सतीश) : हिमाचल में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ रही रसोई गैस की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज ऐतिहासिक महिमा लाइब्रेरी से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकाली है। इस दौरान उन्होंने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए  रसोई गैस की कीमत कम करने की मांग उठाई है। वही युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सोलंकी भी मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र सरकार के इस कार्यकाल को बेहद निराशाजनक बताया और कहा कि लोग केंद्र सरकार से तंग आ चुके है।उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ही सरकार चल रही है। भाजपा ने लोगों को छल कर सत्ता पाई। लोकतंत्र व संविधान को किनारे रखकर प्रतिदिन भाजपा के नेता बयानबाजी करने में लगे हैं।

सरकार को दी यह चेतावनी

वही दूसरी ओर युवा कांग्रेस का कहना है कि जब तक रसोई गैस की बढ़ी कीमतें कम नहीं होती तब तक प्रदेश भर में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन जारी रहेंगे। प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ओपी ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस केंद्र की हर नाकामी को आम आदमी के बीच ले जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा कांग्रेस अहम भूमिका अदा करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News