हाय रे बेरोजगारी! रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के लिए लग रहीं लंबी कतारें (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 05:16 PM (IST)
सोलन (नरेश पाल): रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करवाने के लिए लग रहीं लंबी कतारें प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को बयां कर रही हैं। राजनीतिक दल विपक्ष में रह कर बेरोजगारी के मुद्दे को खूब भुनाते हैं लेकिन सत्ता में आते ही इसे भूल जाते हैं। प्रदेश में पटवारी के करीब 1300 पद भरे जा रहे हैं। आजकल इसके लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। पटवारी की भर्ती में रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है।
लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ चयन बोर्ड की भर्तियों के लिए रोजगार नम्बर भरने की आवश्यकता नहीं होती। इसीका ही परिणाम है कि रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत करवाने के लिए युवाओं में उत्सुकता कम होती जा रही थी लेकिन पटवारी भर्ती के चलते रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकरण करवाने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जिला सोलन में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारी का आंकड़ा 56,954 है। जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी सोलन गुमान सिंह वर्मा ने बताया कि जिला सोलन में रोजगार कार्यालय में 56,954 नाम पंजीकृत हैं। पटवारी भर्ती के चलते नाम पंजीकरण करने की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।