कर्मचारी चयन आयोग के गेट पर लटका ताला, कर्मचारियों को नहीं दी कार्यालय जाने की अनुमति
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 10:58 PM (IST)

हमीरपुर (अनिल): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले को लेकर विजिलैंस की रिपोर्ट के आधार पर 26 दिसम्बर को आयोग को निलंबित कर दिया था। अब विजिलैंस की चार्जशीट के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने के बाद पुलिस तैनात कर दी है और गेट पर ताला लगा दिया गया है। बुधवार को आयोग के कर्मचारी कार्यालय तो आए लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इसलिए कर्मचारी पूरा दिन कार्यालय के बाहर बैठे रहे जबकि इन कर्मचारियों को कार्यालय में आने के लिए मना कर दिया गया था।
कर्मचारियों का कहना है कि हमें इस बारे में कोई आदेश नहीं मिले हैं, जिसकी वजह से वे कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के हित में सही तरीके से प्रक्रिया को अपनाया नहीं जा रहा है। कर्मचारियों को सरप्लस पूल में रखा गया है और ऑप्शन के अनुसार कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी, लेकिन किन विभागों में कितने पद खाली हैं, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं, जिनमें कर्मचारियों को रखा जाएगा। दूसरे विभागों में पद खाली होने पर ही ऑप्शन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सारी प्रक्रिया कर्मचारी हित में नहीं है, क्योंकि दूसरे विभागों में जाने से उनकी वरिष्ठता सूची भी प्रभावित होगी। कर्मचारियों का कहना है कि कई कर्मचारियों की प्रमोशन होनी है, दूसरे विभाग में जाकर उस प्रमोशन को कैसे आंका जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here