सीएम साहब कर रहे थे फाइल साइन और सचिवालय की बत्ती हुई गुल

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 09:24 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सचिवालय में फाइलें साइन कर रहे थे और अचानक बत्ती गुल हो गई। दरअसल अर्थ आवर के अवसर पर सचिवालय और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ओकओवर में रात 8.30 से 9.30 बजे तक बिजली बंद रही। ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण का संरक्षण करना वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है तथा वर्तमान सरकार के प्रथम बजट में भी इस दिशा में अनेकों कदम उठाए गए हैं।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक ग्रीन ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है तथा ई-वाहन को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News