Mandi: धर्मपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, चट्टानों के गिरने से NH-3 पर यातायात प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:25 PM (IST)

धर्मपुर (उमेश): शुक्रवार शाम से जारी मूसलाधार बारिश के कारण मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर, बरोटी, बनेरडी, सीहन, लागधार और कोटली तक राष्ट्रीय राजमार्ग-3 में जगह जगह चट्टानें गिरने और कच्ची मिट्टी घुलने से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसी राजमार्ग पर पाड़छू के पास विशालकाय चट्टानें गिरने से सरकाघाट धर्मपुर के बीच होने वाली आवाजाही वाया पपलोग की गई लेकिन सड़क संकरी होने और निगम की बसें इसी मार्ग से भेजने पर कई घंटे जाम की स्थिति रही, जिससे सवारियों को असुविधा उठानी पड़ी। 
PunjabKesari

गनीमत यह रही कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो दिवसीय अवकाश ने छात्रों और कर्मचारियों को बंद सड़कों की समस्या से बचा लिया। दूसरी ओर हालिया बारिश को वरदान माना जा रहा है, क्योंकि सूखे के चलते क्षेत्र के लगभग 50 प्रतिशत खेतों में गेहूं की बिजाई नहीं हो पाई थी। वहीं, धूल और मिट्टी से खराब हुई घास के कारण चिंतित किसानों, बागवानों और पशुपालकों को भी इससे राहत मिली है।

पाड़छू में बड़ी चट्टानें गिरने के कारण अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे डॉ. तनुज वर्मा, वीरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, सुखराम, बबीता ठाकुर, रामशरण, ममता ठाकुर, उर्मिला, रिंकू और श्याम सिंह ने बताया कि संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि अपनी मनमर्जी से काम करते हैं और जनता की परेशानियों की कोई परवाह नहीं करते। इस सड़क पर कई गड्ढे हैं, जिनमें कीचड़ भरा रहता है, जिससे छोटे वाहनों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News