एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, हमीरपुर में शराब के 13 ठेकों के लाइसैंस रद्द
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 10:28 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): नकली शराब मामले के उजागर होने के उपरांत हमीरपुर जिले में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। नकली शराब में पकड़े गए जिले से 2 आरोपियों के 13 शराब के ठेकों के विभाग ने लाइसैंस रद्द कर दिए हैं। इसकी जानकारी राज्य कर एवं आबकारी विभाग के मंडी जोन के ज्वाइंट कमिश्नर उज्ज्वल सिंह राणा ने हमीरपुर में प्रैसवार्ता में दी। इस दौरान उनके साथ आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हमीरपुर विशाल गोरला व राज्य कर अधिकारी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विभाग की 2 दिन की कार्रवाई में हमीरपुर जिले में 4 यूनिटों के 13 ठेकों के लाइसैंस रद्द किए गए हैं। इनकी ऑक्सन 4 करोड़ 18 लाख रुपए की हुई थी। उन्होंने बताया कि इन शराब के ठेकों के मालिक नकली शराब रखने या बेचने में शामिल पाए गए थे।
यूनिट नंबर- 8, 30, 34 व 36 के अधीन आने वाली शराब की दुकानों में लंबलू, बोहनी, भिड़ा, सुलगवाहन, मुंडखर, शंभू, कैहरवी चौक, डेरा परोल, बस्सी, ब्याड़, खतवाड़ सहित उप दुकानें धलोट व चाब शामिल हैं, जिनके लाइसैंस विभाग ने रद्द किए हैं। उक्त संबंध में ठेके के मालिकों को नोटिस जारी करके सोमवार तक जवाब मांगा है। इसके अलावा विभाग ने मंडी जिले में 115 रिटेल शराब की दुकानों की चैकिंग में 65,000 की पैनल्टी डाली है। वहीं विभाग ने पिछले 4 माह में 160 मामले पकड़े हैं तथा 9 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं जिन शराब के 3 बॉटलिंग प्लांट जिनमें वीरवी फूल्स रखने व बेचने की संलिप्तता पाई गई है उन्हें भी सील किया गया है।
शराब की जिन 13 दुकानों के लाइसैंस विभाग ने रद्द किए हैं उनके मालिकों द्वारा सोमवार तक सही जवाब नहीं आता है तो उसके बाद उक्त दुकानों की दोबारा ऑक्शन करवाई जाएगी तथा पर्ची सिस्टम से उन्हें नए सिरे से अलॉट किया जाएगा। जिले में अभी भी विभाग की कार्रवाई जारी है तथा जहां-जहां से शिकायतें विभाग को मिली हैं उन शराब की दुकानों में भी कार्रवाई की जाएगी। इसके निर्देश आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हमीरपुर विशाल गोरला को दिए गए हैं तथा जो शराब की दुकानों के सेल्जमैन पिं्रट रेट से ज्यादा लोगों से पैसे या पैग सेल करते हैं उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here