किनौर में तेंदुए का आतंक, 20 भेड़-बकरियों को बनाया शिकार

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 05:08 PM (IST)

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत ठंगी में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह तेंदुआ ग्रामीणों के पालतू पशुओं को अपना शिकार बना रहा है, ऐसी ही एक घटना ठंगी के पिवर मक स्थान में सामने आई है, जिसमें तेंदुए ने एक ग्रामीण की लगभग 20 भेड़-बकरियों को अपना शिकार बना लिया। पंचायत प्रधान ठंगी सत्य प्रकाश बोर्स ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ठंगी निवासी राकेश कुमार पुत्र प्रेम लाल आम दिनों की तरह अपने 114 भेड़ -बकरियों को पिवर नामक स्थान पर खुड में बंद कर गए थे।

वन विभाग व पशुपालन विभाग को दी घटना की सूचना

2 दिन पूर्व देर रात 12 बजे के बाद तेंदुए ने खुड का दरवाजा तोड़ कर 20 भेड़-बकरियों को मार डाला। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना की सूचना वन विभाग सहित पशुपालन विभाग को दे दी गई। ठंगी पंचायत के प्रधान ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News