विधायक रामलाल ठाकुर ने लगाए रणधीर शर्मा पर फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 12:10 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): नैनादेवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा अभी भी सत्ता के नशे में ही हैं। उन्होंने कहा कि रणधीर शर्मा विधायक ना होते हुए अभी भी उस लैटर हैड का इस्तेमाल कर रहे हैं जो एक विधायक प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि उसी सरकारी लैटर हैड पर रणधीर शर्मा ने 31 मार्च से पहले डीसी को पत्र लिखकर विभिन्न पंचायतों को बजट जारी करने के आदेश दिए। जिसके तहत डीसी ने राशी जारी कर दी।

यह सब गोलमाल करने के लिए किया
रामलाल ने कहा कि यह एक क्रिमिनल ऑफेंस हैं और इसमें डीसी बिलासपुर भी मिले हुए हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए। ठाकुर ने कहा कि इसी तरह से स्वारघाट में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में बीडीओ ने पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की देखरेख के लिए ब्लॉक के जेई की बजाय वाटरशैड के जेई को लगा दिया। जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि यह सब गोलमाल करने के लिए किया जा रहा है। अब देखना होगा कि विधायक की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर पूर्व बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा और सरकार क्या जवाब देते हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News