Himachal: लीट प्रवेश परीक्षा का परिणाम घाेषित, बिलासपुर के आयुष नड्‌डा ने हासिल किया पहला स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 04, 2025 - 05:16 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा 25 मई को संचालित करवाए गए लेटरल एन्ट्रैंस टैस्ट (लीट) का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड सचिव अशोक पाठक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कुल 400 अंकों की थी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक दिए गए हैं तथा गलत उत्तर का 1 अंक काटा गया है। प्रवेश परीक्षा में कुल 1763 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। 

अशोक पाठक ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में बिलासपुर जिले के आयुष नड्‌डा पुत्र अमीं चंद ने 221 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मंडी जिले की तारा देवी पुत्री विजय कुमार ने 212 अंक प्राप्त कर द्वितीय व सोलन जिले के आर्यन ठाकुर पुत्र कुलदीप सिंह ने 209 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है।

उपरोक्त परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की अधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं, साथ ही अपना रिजल्ट कार्ड अपने पंजीकरण और पासवर्ड के साथ लॉगिन करके डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे दाखिले के शैड्यूल के लिए समय-समय पर बोर्ड की वैबसाइट जांचते रहें, साथ ही किसी प्रकार की जानकारी के लिए बोर्ड के फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News