सिरमौर के इस स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए हुई एक अनोखी पहल की शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 10:29 AM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक ऐसा स्कूल है जहां पर वार्षिक समारोह के आयोजन पर रंगारंग प्रोग्राम नहीं बल्कि छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए क्वीज कंपटीशन, भाषण कंपटीशन, सिंगिंग कंपटीशन, लेखन कंपटीशन का आयोजन किया गया।
PunjabKesari

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चों को आगे आने का मौका भी मिल सकता है। यह आयोजन जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र शिलाई के गुणडाह स्कूल में किया गया। 
PunjabKesari

पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं को देश-विदेश व जनरल नॉलेज की जानकारी देने के लिए यह आयोजन रखा गया था। इसीलिए यहां के बुद्धिजीवियों व नवयुग मंडल के सदस्यों ने बैठकर यह निर्णय लिया कि इस बार यहां पर अनोखा आयोजन किया जाए। बिलासपुर की चीफ गेस्ट डॉ नंदिनी शर्मा ने बताया कि पहली बार ऐसा आयोजन देख रही हूं। इस विद्यालय में एनुअल फंक्शन में छात्रों को रंगारंग प्रोग्राम नहीं बल्कि शिक्षा से संबंधित आयोजन करवाए जा रहे हैं। मैंने पहला ऐसा विद्यालय देखा है, जहां पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News