बडूखर बीट में देर रात खैर के पेड़ काटते पकड़े 2 वन काटु

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 12:16 PM (IST)

बडूखर (सुनीत): वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत बडूखर बीट में रात करीब 1:30 बजे वन थाना दियोठी में तैनात बीओ लाल सिंह की टीम को 2 वन काटुओं को दबोचने में सफलता हाथ लगी। रात करीब 1:00 बजे वन विभाग के वनरक्षक विनय कटोच को गुप्त सूचना मिली कि बडूखर बीट में सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा खैर काटे जा रहे हैं जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए लाल सिंह डिप्टी रेंजर बडूखर की अगुवाई में विनय कटोच, नीरज पठानिया, संजीव कुमार आदि को लेकर नाकाबंदी कर दी गई। कुछ दूरी पर उन्होंने खैर काटने वाले दो लोगों जोकि भागने की फिराक में थे को धर दबोचा उनके पास से एक आरा व मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Related News