चम्बा-पठानकोट NH पर भू-स्खलन, खाई में गिरने से बाल-बाल बची कार

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 04:03 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे पर केरू पहाड़ व डूढियारा बंगला में 3 जगह बारिश के कारण भू-स्खलन हो गया। इस कारण मलबा सड़क पर आ गया, जिससे यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए लगभग 3 घंटे अवरुद्ध रहा। लोगों द्वारा एनएच प्राधिकरण को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद एनएच प्राधिकरण की लेबर व जेसीबी ने मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया।
PunjabKesari, Landslide Image

बता दें कि केरू पहाड़ में भारी पत्थर व मलबा आने के कारण एक कार यहां से निकलते समय मलबे की चपेट में आ गई, गनीमत यह रही कि कार खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। मलबे में भारी पत्थर होने की वजह से कार का नुक्सान तो हुआ लेकिन इसमें बैठे सभी सवार सुरक्षित रहे। मलबे में फंसी कार को जेसीबी की मदद से एक घंटे बाद बाहर निकाला गया।
PunjabKesari, Traffic Jam Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News