कालका-शिमला ट्रैक पर गिरा डंगा, मलबे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 10:52 PM (IST)

सोलन (अमित): कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर परवाणु-कालका के बीच सीताराम खेड़ा नामक स्थान पर अचानक एक रिहायशी मकान का डंगा रेलवे ट्रैक पर गिर जाने से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के पहिए थम गए जिसके चलते ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, लगातार हो रही बारिश से रिहायशी मकान की नींव लगातार कमजोर पड़ रही है, जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब पौने 3 बजे परवाणु-कालका के मध्य सीताराम खेड़ा नामक स्थान पर अचानक एक रिहायशी मकान का बड़ा डंगा ट्रैक पर आ गिरा। रेलवे टै्रक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण यात्रियों को अन्य वाहनों में कालका रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया जबकि एक अन्य डाऊन ट्रेन हिमालयन क्वीन 52456 को रेलवे स्टेशन धर्मपुर में ही रोका गया है।

3 जे.सी.बी. मशीनों की मदद से हटाया जा रहा मलबा

उधर, कालका-शिमला ट्रैक के प्रभारी केवल प्रकाश ने संपर्क करने पर बताया कि सीताराम खेड़ा के समीप पौने 3 बजे अचानक डंगा गिरने से ट्रैक अवरुद्ध हो गया था। विभाग के कर्मचारी ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे हैं तथा आगामी कुछ घंटों में ट्रैक से मलबे को हटा दिया जाएगा। मलबे को हटाने के लिए 3 जे.सी.बी. मशीनों की भी मदद ली जा रही है तथा रास्ते में फंसी ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को अन्य वाहनों की मदद से कालका रेलवे स्टेशन तक पहुंचा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News