चंडीगढ़-मनाली NH पर भू-स्खलन ने रोकी वाहनों की रफ्तार, 10 किलोमीटर लम्बे जाम ने छुड़ाए पसीने

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 08:30 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): जिला बिलासपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर पिछले 2 दिनों से भारी बरसात के कारण भू-स्खलन हो रहा है। शनिवार को भी इस रोड पर जाम लगा रहा। लगभग 10 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लगने से पर्यटक काफी परेशान रहे, जिस कारण कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
बार-बार हो रहे भू-स्खलन से जहां सड़क बार-बार बंद हो रही है, वहीं लोक निर्माण विभाग एवं प्रशासन ने वहां मशीनें तैनात की हैं और रोड को साफ  करने का कार्य चल रहा है। हालांकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमेशा ही बरसात के दिनों में भू-स्खलन का खतरा रहता है और इस बार पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के कारण लोगों को परेशान करके रख दिया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News