चंडीगढ़-मनाली NH पर Landslide, सड़क पर मलबा गिरने से यातायात ठप्प

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 09:00 PM (IST)

भुंतर (सोनू): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर फोरलेन निर्माण के चलते जोगणी माता मंदिर झीड़ी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों फंस गए हैं। बता दें कि इस स्थान पर फोरलेन निर्माण के चलते पहाड़ी की कटिंग का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को पहाड़ी की कटिंग कार्य के चलते मलबा सड़क पर गिर गया, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। वहीं फोरलेन निर्माण कंपनी की मशीनरी मलबा हटाने में जुट गई है लेकिन जनता को घंटों यातायात अवरुद्ध होने से समस्या का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों श्याम लाल, गुरुमुख, गुरुदेव चौहान, सचिन व अनुपम ने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते पहाड़ी की कटिंग की जा रही है, जिसके चलते सड़क पर भारी मलबा आ गया है, ऐसे में यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण के चलते कंपनी प्रबंधन की मनमानी के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की समस्या को देखते हुए फोरलेन निर्माण, कटिंग का कार्य रात के समय करना चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं औट थाना के एसएचओ ललित महंत ने कहा कि सड़क मार्ग बहाल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News