मंडी के पास Landslide, Live Video आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 05:26 PM (IST)

सुखबाग (पुरुषोत्तम): मंडी जिला की बरोट पंचायत के तरवाण गांव के समीप बुहणी फाल नामक स्थान पर भारी ल्हासा गिरने के कारण 100 फुट लंबा पैदल चलने योग्य रास्ता ढह गया है। तरवाण गांव के लोगों की लगभग कई बीघा उपजाऊ जमीन इसकी चपेट में आने से पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। ल्हासा गिरने से कैल, देवदार तथा अन्य दर्जनों पेड़ ऊहल नदी में समा गए हैं। इस घटना को लोगों ने अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इस जगह पर दरारें पड़ गईं थीं और 2 सप्ताह पूर्व इस जगह से ल्हासे गिरने का क्रम जारी था, मगर बुधवार की सुबह यहां ल्हासे ने एक विकराल रूप धारण कर काफी कहर बरपा दिया। इस पैदल रास्ते के ढह जाने से चौहार घाटी की बरधान, बरोट, लपास पंचायत तथा समूची छोटा भंगाल घाटी के लोगों को पैदल आवाजाही करने में बाधा पैदा हो गई।
PunjabKesari, Landslide Image

कैंपिंग साइट को भी मंडराने लगा खतरा

बता दें कि सर्दियों व बरसात के मौसम में जब बरोट-घटासणी सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो जाता है तो चौहार घाटी की इन पंचायतों सहित छोटा भंगाल घाटी के समस्त लोग इसी रास्ते का सहारा लेकर काव, नमाण, नकटी देवी तथ वाया डिगल गांव होकर जोगिंद्रनगर क्षेत्र के हराबाग में पहुंचते हैं। इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से काव, नमाण, नमाण डुग, कल्होग, कुफर, पाला खुंडी तथा जमटेहड़ गांवों के लोगों व स्कूली बच्चों को बरोट पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ऊहल नदी के उस पार बनाए गए कैंपिंग साइट को भी खतरा मंडराने लगा है।
PunjabKesari, Landslide Image

ऊहल नदी का पानी रुक कर मचा सकता है और तबाही

ल्हासे का क्रम इसी तरह जारी रहा तो ऊहल नदी का पानी रुक कर और भी भारी तबाही मचा सकता है। गनीमत यह रही कि ल्हासा गिरते समय कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है। तरवाण गांव के लोगों द्वारा इस घटना की सूचना प्रशासन को देने पर उपतहसील टिक्कन के नायब तहसीलदार ज्ञान चंद सहित बरोट पटवार सर्कल के पटवारी हीरा लाल, झरवाड़ पटवार सर्कल के पटवारी दिनेश कुमार, ढरांगण पटवार सर्कल के पटवारी देशराज ने मौके पहुंच गए थे। नायब तहसीलदार ज्ञान चंद ने बताया कि ल्हासे का क्रम जारी है। ल्हासे का क्रम थमने के बाद नुक्सान का सही ढंग से जायजा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News