ठियोग के नंगल देवी में दरकी पहाड़ी, 6 दुकानें व कार मलबे में दबी

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 07:31 PM (IST)

ठियोग (मनीष): बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ियाें के दरकने का क्रम भी शुरू हो गया है। ताजा मामला ठियोग के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 नंगल देवी के समीप उस समय सामने आया, जब एक पहाड़ी दरक जाने के चलते करीब 6 दुकानें जमींदोज हो गईं। वहीं एक कार भी मलबे में दब गई। बता दें कि इन दुकानों में वाहनों के स्पेयर पार्ट के अलावा वर्कशॉप का कार्य चल रहा था। इस दौरान दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों के अनुसार सुबह 9 बजे जैसे ही वह दुकान खोलने आए और सुबह के समय झाड़ू लगा रहे थे तो एकाएक लैंटर पर एक जोरदार आवाज सुनाई दी जिसे सब डर गए और दुकानों से भाग कर बाहर निकले। देखते ही देखते दुकानें मलबे के नीचे दब गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा और जायजा लिया। इस हादसे में दुकानों में रखा सारा सामान तथा एक आल्टो कार दब गई है, जबकि साथ के भवन को भी खतरा बना हुआ है जिसे एहतियातन प्रशासन द्वारा खाली करवा दिया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News