मणिकर्ण के पुंथल में भू-स्खलन, 8 घंटे बंद रहा यातायात

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 09:09 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत पुंथल को जोडऩे वाली सड़क में भू-स्खलन होने से यातायात 8 घंटे अवरुद्ध रहा, जिस कारण किसानों की फल-सब्जियों से लदी दर्जनों गाड़ियां आधे रास्ते में ही फंस गईं, ऐसे में भू-स्खलन से यातायात अवरुद्ध होने के कारण लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि भू-स्खलन के कारण सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर फल-सब्जियों से भरी गाड़ियाें के लिए जल्द रास्ता बहाल किया जाए लेकिन मशीनरी देरी से आने के कारण लोगों के सहयोग से सब्जी को एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए शिफ्ट कर सब्जी मंडी के लिए भेजा गया।

ग्रामीणों पवन कुमार, कमल चंद, नरेश कुमार, झावे राम, अजय कुमार व मोती राम ने बताया कि देर रात को भू-स्खलन होने के कारण पुंथल सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ था जिसके कारण सब्जी मंडी को जाने वाले किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से सब्जी को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा कि करीब 8 घंटे के बाद सड़क मार्ग लोगों की सुविधा के लिए खोला दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News