सराज की कशौड़ पंचायत में ऐसी तबाही, जगह-जगह भूस्खलन दे रहे गवाही
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 10:22 PM (IST)

2000 हैक्टेयर से अधिक उपजाऊ भूमि बही, कई लोगों के मकान बहे तो कइयों के दरके
गोहर/जंजैहली (ख्यालीराम): आपदा ने इस बार सराज की भौगोलिक परिस्थितियों को झिंझोड़ कर रख दिया है और ग्राम पंचायत कशौड़ भी इसमें से एक है। इस इलाके का मंजर यह है कि चारों तरफ भूस्खलन ही भूस्खलन हुए हैं, जिससे किसानों की लगभग 2000 हैक्टेयर से अधिक उपजाऊ भूमि बह गई है। इसके अलावा कई लोगों के मकान ढह गए हैं तो कई दरक गए हैं तथा कई गऊशालाएं बह गई हैं। कुल मिलाकर इस सारे नुक्सान की भरपाई करना आम लोगों के लिए दिक्कतों से कम नहीं है। सड़कें कई जगह से टूटने के कारण सरकार व प्रशासन ने लोगों को राहत दिलाने के लिए हैलीकॉप्टर से राशन भेजा है। लोगों ने सरकार से मांग की है कि सबसे पहले बंद पड़ी सड़कों व अन्य मूलभूत सुविधाओं को जल्द बहाल करें।
बिजली-पानी की सुविधा बहाल करने के लिए युवा जुटे हैं विभागों के साथ
क्षेत्र में हुए नुक्सान को लेकर लोगों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। नुक्सान का अंदाजा यहां इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़कें तो दूर यहां पर पेयजल के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इलाके को बिजली-पानी की सुविधा जल्द मिल जाए इसके लिए स्थानीय युवा विभागों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुट गए हैं।
इन 11 लोगों के बह चुके हैं घर, कइयों ने रिश्तेदारों के यहां ली है शरण
पंचायत प्रधान कशौड़ चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी पंचायत में वीर सिंह चुनानी, मेघ सिंह पेछा, माया राम पेछा, दुर्गा दास पेछा, परम देव पनदली, केसरी देवी भेला नाल, गोपाल दास डेहल, गिहु राम खिल, भजनूराम थाच, धर्म दास थाच व हरी सिंह थाच के मकान बह गए हैं। कशौड़ गांव के 11 घर खाली करके इनके प्रभावितों को हाई स्कूल रिलीफ कैंप में रखा गया है, वहीं टिहरी गांव के 5 परिवार टैंट में रह रहे हैं। इसके साथ थाच गांव के 8 घर खाली कर प्रभावित परिवार राहत कैंप में रह रहे हैं, वहीं खिल गांव से घर खाली करवाए गए हैं और उसके प्रभावित पंचायत घर में रह रहे हैं। स्तौथी गांव से 6 परिवार जबकि डेहल गांव से 8 परिवार रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं। पंचायत उपप्रधान वीनू राणा 23 अगस्त से ही प्रभावितों की प्रशासन के साथ मिलकर सहायता कर रहे हैं और जरूरतमंदों को वस्तुएं मुहैया करवाने में दिन-रात डटे हैं।
प्रशासन हालातों से निपटने के कर रहा हरसंभव प्रयास
एसडीएम बालीचौकी मोहन शर्मा ने बताया कि कशौड़ पंचायत में आपदा के दौरान भारी नक्सान हुआ है। प्रशासन की ओर से हालातों से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here