चम्बा में 52 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 22 नए मामले आए सामने
punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 06:38 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा जिले में रविवार को एक साथ 52 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जोकि राहत की बात है। इसके साथ कोरोना मरीजों के मामलों में कमी दर्ज की गई है। रविवार को कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। 21 अगस्त को आरटी-पीसीआर लैब में 223 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 203 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं, वहीं 15 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 5 सैंपल रिजैक्ट हो गए हैं। रविवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से 477 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 470 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं, वहीं 7 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
इनमें 4 से 18 साल तक के 7 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ 19 से 35 वर्ष तक 7 लोग शामिल हैं। इसके अलावा 35 से 80 वर्ष तक के 8 लोग शामिल हैं। सीएमओ डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि रविवार को जिले में 52 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 22 नए मामले सामने आए हैं। लोग एहतियात बरतें। जिले में अब तक कोरोना के कुल 13,286 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 12,786 लोग ठीक चुके हैं। वर्तमान में अब 344 एक्टिव केस हैं जबकि मौतों का आंकड़ा 154 पहुंच गया है।