रोहतांग के राहलीनाला में Landslide, सड़क पर चट्टानें गिरने लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 06:31 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल में भारी बारिश होने से जगह-जगह पर भू-स्खलन होना आम बात हो चुकी है, लेकिन इससे राष्ट्रीय मार्गों पर खतरा बना हुआ है। दरअसल कुल्लू जिला के रोहतांग के राहनीनाला के पास मंगलवार को पहाड़ी से चट्टानें गिर गई जिससे सड़क मार्ग पूरा बंद हो गया।
PunjabKesari, Landslide Image

मार्ग अवरुद्ध होने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया° जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग ने समय रहते जे.सी.बी. से चट्टानें हटा दी है, साथ ही लोगों के लिए मार्ग को बहाल कर दिया है।
PunjabKesari, Landslide Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News