शिमला के लक्कड़ बाजार में धंस रही जमीन, एक दर्जन से अधिक कारोबारियों को जगह खाली करने का नोटिस
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 06:51 PM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड रिवोली रोड को जाने वाली सड़क लगातार धंसती जा रही है। एमसी ने एक दर्जन से अधिक तहबाजारियों को यहां पर जगह खाली करने का नोटिस जारी भी कर दिया है लेकिन दुकानदार जगह और दुकानें खाली करने को तैयार नहीं हैं, ऐसे में यहां पर बैठे तहबाजारियों को नगर निगम ने उठाने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि लक्कड़ बाजार में सड़क लगातार धंसती जा रही है। सड़क करीब 8 से 10 फुट नीचे धंस गई है, ऐसे में यहां पर कभी भी भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम ने बरसात के दौरान भी तहबाजारियों को यहां नहीं बैठने के आदेश दिए थे तथा बाकायदा नोटिस भी जारी किए लेकिन अब तक तहबाजारी यहां से शिफ्ट नहीं हुए हैं। अब दोबारा नगर निगम ने तुंरत जगह खाली करने के नोटिस तहबाजारियों को दिए हैं।
जगह खाली नहीं की तो जबरन उठाए जाएंगे तहबाजारी
प्रशासन ने साफ कहा है कि यदि दुकानदार जगह खाली नहीं करते हैं तो नगर निगम जबरन कार्रवाई कर यहां से तहबाजारियों को उठाएगा। मैट्रोपोल में नगर निगम ने दुकानें बनाई हैं जहां पर इन्हें शिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन दुकानदार यहां से जाने को तैयार नहीं हैं। दुकानदारों का कहना है कि मैट्रोपोल में कौन खरीदारी करने आएगा। नगर निगम प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से अब कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि लक्कड़ बाजार में लगातर सड़क धंसती जा रही है, ऐसे में यहां पर बैठे दुकानदारों को तुंरत जगह खाली करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन दुकानदार उठ नहीं रहे हैं। अब निगम सख्त कार्रवाई करेगा।
सिंकिंग जोन में आता है क्षेत्र
बरसात के समय से इस क्षेत्र में लगातार जगह बैठती जा रही है। अब यह जगह 8 से 10 फुट तक धंस गई है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम इस जगह को खाली करवाने में लगा हुआ है लेकिन तहबाजारी यहां से उठने का नाम नहीं ले रहे हैं। लक्कड़ बाजार वाला यह क्षेत्र पहले से सिंकिंग जोन में आता है, यहां पर पहले तिब्बती मार्कीट थी, जिसे यहां से आजीविका भवन में शिफ्ट किया जा चुका है। इसके बाद से यहां पर सड़क धंसती जा रही है, जिसके चलते अब निगम इस जगह को खाली करवाने जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here