Hamirpur: सहकारी सभा का ऋण न लौटाने पर डिफाल्टरों की नीलाम होगी जमीन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 04:38 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): दि ककड़ियार कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित के 4 दोषी ऋणियों की भूमि की नीलामी 6 फरवरी को सुबह 11 बजे सभा के प्रांगण में निर्धारित की गई है। सहकारी सभाओं की सहायक पंजीयक एवं समाहर्त्ता वीना भाटिया ने बताया कि ककड़ियार निवासी शकुंतला देवी धर्मपत्नी ब्रह्मदास, ब्रह्मदेव पुत्र अनंत राम, कर्ण सिंह पुत्र प्रताप सिंह और मदनलाल पुत्र रामसरन ने दि ककड़ियार कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित से ऋण लिए थे।

वीना भाटिया ने बताया कि बार-बार नोटिस के बावजूद इन्होंने ऋण की बकाया राशि ब्याज सहित सभा को नहीं लौटाई। अंततः इनकी अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया गया। कुर्क की गई अचल संपत्ति को नीलाम करने के लिए मंडलीय आयुक्त से अनुमति प्राप्त होने के बाद भी सहायक पंजीयक एवं समाहर्त्ता ने इन्हें 30 दिन का समय भी दिया, लेकिन अंतिम वसूली नोटिस के बाद भी वसूली न होने पर अब चारों दोषी ऋणियों की भूमि को नीलाम करने का निर्णय लिया गया है। सहायक पंजीयक एवं समाहर्त्ता वीना भाटिया ने बताया कि कुर्क भूमि ‘जैसी है, वैसी ही’ स्थिति में नीलाम की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News