जरूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए पट्टे पर मिलेगी जमीन

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 09:36 AM (IST)

शिमला : राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार के लिए पट्टे पर जमीन उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए राज्य सरकार लीज रूल में शीघ्र संशोधन करने पर विचार कर रही है ताकि ऐसे लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। प्रदेश मंत्रिमंडल की गत दिन हुई बैठक में इस तरह का मामला सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने स्वरोजगार के लिए पट्टे पर जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। इस विषय पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई तथा जरूरतमंद और दिव्यांग लोगों को स्वरोजगार के लिए जमीन पट्टे पर उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी। सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार इस बारे अब नीतिगत निर्णय लेगी ताकि स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को पट्टे पर जमीन मिल सके।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश हित में इस समय जमीन को लीज पर देने का प्रावधान है। इसके तहत उद्योगों, शिक्षण संस्थानों तथा प्रदेशहित से जुड़े अन्य कार्यों के लिए जमीन दी जाती है। अब राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों को जमीन लीज पर देने के लिए प्रावधान करने जा रही है। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेशकों को राहत प्रदान करने के लिए भी ऐसी रियायत दी है। इसके लिए नियमों को सरल किया गया है ताकि पन विद्युत के साथ अन्य क्षेत्रों में निवेशक आ सकें। हालांकि सरकार के प्रयासों के बावजूद पन विद्युत क्षेत्र के लिए अभी भी निवेशक आगे नहीं आ रहे हैं जिससे राज्य में मौजूद पन विद्युत दोहन में परेशानी आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News