कार में मिले बिना बिल के लाखों के जेवरात और नकदी

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 10:42 AM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल में पुलिस ने एक कार में सवार लोगों से लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद की है। बिना बिल के जेवरात पाए जाने के बाद पुलिस ने कार सवारों से जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह मेंदली में नाकेबंदी के दौरान रोहड़ू पुलिस ने रोहड़ू की तरफ आ रही एक कार को चैकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को कार में सवार दो लोगों के पास से 6.20 लाख की नगदी और 269.03 ग्राम सोने के आभूषण व 1.61 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस ने दोनों लोगों से इसके बिल जांच के लिए मांगे। लेकिन वे बिल नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने सूचना आबकारी एवं कराधान विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों पर 73,588 का जुर्माना लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों की पहचान उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित कहां से यह आभूषण लाए थे और आगे किसे बेचने वाले थे, इसकी जांच की जा रही है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं ये चोरी के आभूषण तो नहीं थे। खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपियों को जांच के लिए थाने में रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News