इस झील की गाद कहीं खजियार की खूबसूरती को खराब न कर दे

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 01:36 PM (IST)

चम्बा : मिन्नी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात खजियार की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए अभी तक न तो प्रदेश सरकार ने कोई विशेष योजना का निर्माण किया है और न ही केंद्र के समक्ष इस झील के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ इसकी जीवन रेखा को लंबा करने के प्रति कोई गंभीरता दिखाई है। इतना जरूर है कि इस झील के सौंदर्यीकरण के नाम पर किस्तों में हर वर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन किस्तों के माध्यम से काम होने का परिणाम आज तक उम्मीदों के अनुरूप नहीं मिल पाया है।

इतना जरूर है कि आने वाले वर्षों में भी अगर खजियार को लेकर किस्तों का ही सहारा लिया जाता रहा तो कुछ वर्षों के बाद खजियार की झील तो नाम की रह जाएगी लेकिन यहां आने वाले लोग जब इस झील को देखेंगे तो उन्हें यहां हर तरफ गाद का ही साम्राज्य नजर आएगा। ऐसे में खजियार के रूप में हिमाचल को प्राप्त इस कुदरत के तोहफे से जहां हम हाथ धो बैठेंगे तो साथ ही ऐसा होने की स्थिति में हिमाचल अपने एक बेहतरीन पर्यटन स्थल को खो देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News