कांग्रेस 22 को निकालेगी विरोध रैली, राहत पैकेज नहीं होने पर सरकार की घेराबंदी शुरू

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:30 PM (IST)

मनाली : सेब और नकदी फसलों को हुए नुक्सान के लिए सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज जारी नहीं होने पर जिला कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। केलांग में आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक में पार्टी ने लाहौली किसानों के प्रति सरकार की बेरुखी पर नाराजगी जाहिर की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर ने कहा कि इसी मामले को लेकर पार्टी ने राज्यपाल को पिछले दिनों ज्ञापन प्रेषित किया है लेकिन अभी तक किसी राहत पैकेज की घोषणा नहीं हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकार ने अगर किसानों-बागवानों को सेब और नकदी फसलों के नुक्सान की भरपाई को राहत पैकेज जारी नहीं किया तो 22 नवम्बर को केलांग में विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिप उपाध्यक्ष शशि किरण ने कहा कि महिला कांग्रेस ने भी 3 नवम्बर को राज्यपाल को किसानों के हितों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया था लेकिन न तो राज्य और न ही केंद्र सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज जारी हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को ठगने के लिए बार-बार राहत पैकेज जारी होने का ङ्क्षढढोरा पीट रही है। बैठक में पी.सी.सी. सचिव नोरबू बौध, पमा छेरिंग, प्रवक्ता अनिल सहगल, विकास व नोरबू समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News