क्रशर मशीन की चपेट में आया 22 वर्षीय मजदूर, मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 09:36 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत क्रशर उद्योग पर कार्यरत 22 वर्षीय कामगार एक प्रवासी मजदूर की क्रशर की मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना मंड क्षेत्र के गांव बरोटा स्थित क्रशर उद्योग पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलायम कुमार यादव पुत्र नानक यादव गांव पडोरिया, तहसील भवनाथपुर, जिला गड़बा, झारखंड 6 महीने पहले अपने गांव से बरोटा पराल में लगे स्टोन क्रशर पर काम करने के लिए आया था और शुक्रवार को वह क्रशर के मेन एलीमीनिटर के काम को देख रहा था तो अचानक पांव फिसल जाने के कारण एलीमीनिटर में क्रशर के पट्टे की चपेट में आ गया।

जब तक मशीन से बाहर निकाला तब तक हो चुकी थी मौत

घटना होने पर तुरंत फोरमैन ने क्रशर को बंद करके मुलायम कुमार को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी संदीप पठानिया व चौकी प्रभारी ठाकुरद्वारा सुरिंदर सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सी.आर.पी.सी. 174 के अंतर्गत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भेजकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है । उधर, एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने इस मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News