Solan: फर्जी दस्तावेजों पर हासिल की नौकरी, केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली का लैब अटैंडैंट बर्खास्त
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 06:00 PM (IST)
कसौली (जितेंद्र): केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली सोलन में हरियाणा के एक व्यक्ति की ओर से नौकरी के लिए दिए गए दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर उसे बर्खास्त कर दिया है। शिक्षा प्रमाणपत्र जांच के दौरान सही नहीं पाए गए। बर्खास्त व्यक्ति सीआरआई में एंटी सीरा सैक्शन में लैब अटैंडैंट के पद पर तैनात था। उसने अगस्त, 2023 में सीआरआई में नियुक्ति पाई थी। वह 2 साल के लिए प्रोबेशन पर था।
नियुक्ति के समय उसने राजस्थान के उदयपुर से चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा प्रमाणपत्र को विश्वविद्यालय से सत्यापित करने के लिए भेजा था। विश्वविद्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टैक्नोलाॅजी व डिप्लोमा सर्टिफिकेट के पंजीकरण संख्या को जारी नहीं किया गया है। संस्थान के सहायक निदेशक एवं पीआरओ डाॅ. यशवंत कुमार ने बताया कि दस्तावेज सही न पाए जाने पर लैब अटैंडैंट को बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here