Kullu: जहरीला पदार्थ निगलने से महिला की मौत मामले में नया मोड़

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 05:09 PM (IST)

कुल्लू: जिला मुख्यालय से सटे शिला गांव में जहरीला पदार्थ निगलने से महिला की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका यानी देवी के भाई दोत राम ने आरोप लगाया है कि जीजा ने उसकी बहन को जहर खाने के लिए उकसाया। महिला को 2 दिन पहले उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मैडीकल कालेज नेरचौक रैफर किया। नेरचौक में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी संजीव चौहान ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News